गुजरात चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है. प्रचार-बयान से इतर बुधवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नवसारी में रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनसे मिलने नरेंद्र मोदी आए. जी, नरेंद्र मोदी.

दरअसल, मंच पर जब पीएम मोदी का स्वागत हो रहा था उसी दौरान एक छोटा बालक हूबहू पीएम मोदी की तरह बनकर उनसे मिलने आया.
छोटा बच्चा जब मोदी से मिला तो पीएम ने उसके साथ गुफ्तगू की. और उसे लोगों की तरफ हाथ हिलाने को कहा.
उन्होंने खुद ट्विटर पर ‘मिनी मोदी’ के साथ वीडियो शेयर किया. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते ही ये वायरल हो गया.
मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरा ये छोटा सा दोस्त किसी की तरह दिखता है ना’?
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि कई लोग पीएम मोदी की तरह बनकर रैली में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, ऐसा कम ही हुआ है कि पीएम किसी से मिले हों.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में चुनाव होने हैं. 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है और रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा. Source: @narendramodi/Twitter
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal