सोशल मीडिया को जितना जीवन के लिए उपयोगी माना जाता है। कभी कभी यह उतनी ही नुकसानदायक भी बन जाती है। ऐसे ही एक घटना लखनऊ के गोमतीनगर में घटी है।

एक युवती की मां ने गोमतीनगर थाने में सोशल मीडिया पर बेटी की गंदी फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए इमरान नाम के बदमाश पर केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि गंदे फोटो देखकर उनकी बेटी इतनी तनावग्रस्त हो गई कि घर छोड़कर चली गई। इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी की इमरान नाम के लड़के से फोन पर बातचीत होती थी। करीब एक सप्ताह से वह कुछ परेशान लग रही थी। पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच उन्हें बेटी की इमरान से बातचीत के बारे में पता चला।
17 सितंबर की रात सोशल मीडिया पर बेटी की गंदी फोटो पोस्ट कर दी गईं। यह फोटो देखकर बेटी घबरा गई और अगले दिन सुबह 12 बजे घर से लापता हो गई। इमरान को बेटी के गायब होने के बारे में पता चला तो वह परिवारवालों को धमकाने लगा। पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal