सोने के बाद महीनो-महीनो नहीं जागते यहाँ के लोग, ये सच हैं या झूठ…

अगर हम दुनिया को रहस्यों की किताब कहे तो कोई हर्ज नहीं होगा। क्योंकि इस दुनिया में अजीब अजीब जगह है और अजीब अजीब लोग। हालांकि विज्ञान ने दुनिया के कई सारे रहस्यों पर से पर्दा उठा चुकी है। लेकिन फिर भी कई सारे राज है जो विज्ञान के लिए भी अनुसुलझे बने हुए हैं। आज आपको ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं। जिसके बारे में जो भी सुनता है वह हैरान रह जाता है। इस गाव के लोग अगर एक बार सो जाते है तो महिनों तक सोते ही रहते हैं।

इसी वजह से यह गांव पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दरअसल कजाकिस्तान में एक छोटा-सा गांव है कचाली। साल 2010 में यहां एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद ये गाव पूरी दुनिया मे फैमस हो गया। यहां के लोग एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि कई दिनों तक गहरी नींद से जागते ही नहीं है। अगर पानी भी पीना होता है तो पीकर वापस सो जाते है। इसे लेकर जब शोधकर्ताओं ने जानने की कोशिश की तो कोई ठोस परिणाम तक नहीं पहुंच सके।

तीन फिल्मों के आॅफर मिलने के बाद बढ़ गए इस अभिनेत्री के तेवर, कर रही हाई फीस की डिमांड

शोधकर्ताओं ने बताया कि यहां के मौसम व वातावरण की वजह से लोग गहरी नींद में सो जाते है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि यहां के वातावरण में कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा बहुत अधिक है। जिसकी वजह से लोग गहरी नींद में चले जाते है। हालांकि कारण खैर जो भी हो लेकिन इस खासियत की वजह से यह गांव पर्यटन का आकर्षण बना हुआ है। यहा पर पूरे साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी हुई होती हैं।

स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बाताया की पहले तो परेशानी होती थी, लेकिन अब सबकुछ व्यवस्थित है। सोने से पहले सारे जरूरी काम करके सोते है। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सोने की वजह से गांव को रोजगार मिला हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com