सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A8+(2018), जानें, कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A8+(2018), जानें, कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलक्सी A8+(2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह फोन सिर्फ ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा। इससे पहले यह फोन वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ पहले से ही पता है। भारत में इस फोन की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। इस रेंज में यह फोन वनप्लस 5T, नोकिया 8 और LG G6 जैसे फोन्स को चुनौती दे पाएगा। यह फोन ऐमजॉन पर 20 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा।सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A8+(2018), जानें, कीमत और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स 
जैसा की पहले से ही उम्मीद की गई थी। इस फोन में बैक साइड पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इसमें सैमसंग का ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर लगा हुआ है और साथ ही Mali-G71 जीपीयू भी कपल्ड है। 

 कैमरा 
इस स्मार्टफोन में 6MP का प्राइमरी फ्रंट कैमरा f/1.9 के साथ और 8MP का सेकेंडरी कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ मौजूद है। इसके अलावा फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 16MP का बैक कैमरा भी है। 

मेमरी और बैटरी 
फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे मेमरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के तमाम फीचर्स को फुल सपॉर्ट देने के लिए इसमें 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com