सैमसंग के GALAXY J4 की फोटो सामने आयी…

सैमसंग अपने स्मार्टफोन Galaxy J4 को इस वर्ष में ही लॉन्च कर सकती है.  Galaxy J4 बजट सीरीज में सैमसंग का अगला फोन रहेगा. हालांकि इससे पहले रिपोर्ट में ये खबरे भी आयी थी कि इस सीरीज़ के फोन मई महीने में आ  सकते हैं . इस फोन कि कुछ फोटो भी सामने आये हैं, इसलिए भी फोन के लॉन्च होने कि उम्मीद लगायी जा रही है. सैमसंग की वेब साइट पर स्मार्टफोन के कुछ फोटोज देखे गए हैं. 

फोन को लेकर रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आयी है कि कंपनी फोन को पहले भारत के साथ ही सऊदी अरब और फिलीपींस में लॉन्च कर सकती है. इन देश में ये फोन कंपनी की वेब साइट पर भी देखा गया है.  फोन के फीचर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आयी है. फोन में यूजर्स को वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा मिल सकेगी.  स्मार्टफोन Galaxy J4  की फोटो देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि फोन में फिज़िकल बटन  भी हो सकते हैं. फोन में यूजर्स को इनफिनिटी डिस्प्ले दी जा सकती है. फोन की फोटो सामने आने के बाद से वो यूजर्स खुश हो सकते हैं जो इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे.     

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com