अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए इसे सेना के नियंत्रन में दे दिया गया है। इसको लेकर लोगों में आतंकी हमले की अफवाह फैल गई है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानि एटीसी टॉवर भी सेना के नियंत्रण में है।
इस बारे में किसी भी अधिकारी ने साफ तौर पर कुछ भी बताने से इनकार किया है, पिछले सप्ताह पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार पकड़े जाने के बाद एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। इसी चेतावनी के मद्देनजर अमृतसर एयरपोर्ट पर हमले की संभावना के चलते वॉच टॉवरों व अन्य अहम स्थानों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के साथ सेना के स्नाइपर (अचूक निशानेबाज) तैनात किए गए हैं।
एयरपोर्ट पर सेना के करीब 150 कमांडो तैनात किए गए हैं। करीब चार दिन पहले बढ़ाई गई यह सुरक्षा व्यवस्था अगले चार-पांच दिन या उसके बाद भी जारी रह सकती है।
बीते सप्ताह 27 सितंबर को पंजाब पुलिस ने तरनातरन जिले में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर क्रैश हुए ड्रोन पर लदा हथियारों का जखीरा पकड़ा था। ये हथियार पाकिस्तान से आतंकियों के लिए भेजे गए थे। पुलिस इस मामले में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इनके कब्जे से 5 एके-47 राइफल, बड़ी संख्या में मैगजीन, सैटेलाइट फोन और करीब 10 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद की थी। पाकिस्तान लगातार पंजाब में भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देता रहता है।