सेंसेक्स 26,000 और निफ्टी 8,000 के अहम स्तर से नीचे खुला

share-market-sensex_20161223_1022_23_12_2016नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.27 अंको की कमजोरी के साथ 25939.51 के स्तर पर और निफ्टी 18.90 अंकों की कमजोरी के साथ 7960.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 26000 के मनोवैज्ञानिक स्तर और निफ्टी 8000 के अहम स्तर के नीचे खुला है।

सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर में

इंडेक्स की बात करें को ऑटो (0.09 फीसदी), एफएमसीजी (0.61 फीसदी), आईटी (0.10 फीसदी) और मेटल (0.01 फीसदी) को छोड़ अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.08 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.03 फीसदी), फार्मा (0.50 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.60 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.03 फीसदी) और रियल्टी (0.09 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.11 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.23 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।

एक फीसदी से ज्यादा टूटा इंफ्राटेल का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा (1.50 फीसदी), भेल (1.09 फीसदी), बजाज ऑटो (1.02 फीसदी), येस बैंक (0.87 फीसदी) और बॉश लिमिटेड (0.86 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल (1.30 फीसदी), सिप्ला (1.27 फीसदी), अल्ट्रासेमको (1.09 फीसदी), जील (1.08 फीसदी) और आईटीसी (1.03 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com