सेंसेक्स में 150 अंक से अधिक शुरुआती कारोबार में की गिरावट

अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक लुढ़क गया. बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सुबह साढ़े नौ बजे 124.41 अंक यानी 0.32 अंक की गिरावट के साथ 38,998.55 अंक एवं एनएसई के निफ्टी में 35.25 अंक यानी 0.30 प्रतिशत टूटकर 11,664.40 पर कारोबार हो रहा था.  इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 71.53 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,122.96 अंक और निफ्टी 24.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 11,699.65 अंक पर बंद हुआ था.

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टेकएम, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली.   वहीं वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड, आरआईएल, एनटीपीसी, मारुति और कोटक बैंक के शेयर चढ़ गए.    कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बाद मंगलवार को घरेलू बाजार की शुरुआत नकारात्मक धारणा के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में गिरावट का रुख देखने को मिला.   इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 207.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 984.43 करोड़ रुपये की लिवाली की. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com