सैन सैल्वडॉर। प्रशांत महासागर में आए जोरदार भूकंप के तेज झटके सेंट्रल अमेरिका के देश निकारगुआ के सैल्वडॉर में भी महसूस किए गए हैं। यूएस जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है। भूकंप का केंद्र सैल्वडॉर से 154 किलोमीटर दूर 33 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। पेसिफिक सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी दी है कि भूकंप के 300 किलोमीटर के अंदर सूनामी की खतरनाक लहरें आ सकती हैं।
इससे पहले गुरुवार को कैरिबियाई सागर से उठे तूफान ओट्टो ने निकारागुआ के दक्षिण पूर्वी तट से टकराया था। वहां के संवेदनशील तटीय इलाकों और शैल्टरों से हजारों लोगों को दूसरी जगह ले जाया गया।