चंडीगढ़. दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने का ऐलान करने वाले हरियाणा के भाजपा नेता सूरजपाल अमू ने अब कहा है कि वह किसी को पद्मावती फिल्म नहीं देखने देंगे.
सूरजपाल के भंसाली और दीपिका के खिलाफ ऐलान के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्होंने प्रेस से बातचीत में कहा कि “मैं फिल्म नहीं देखना चाहता और मैं किसी को भी इसे देखने नहीं दूंगा. अगर आप इसे गुंडागर्दी कहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.” उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म हमारे देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करने वाली फिल्म है ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर फिल्म दिखायी गई, आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. समूचा क्षत्रिय समाज और नौजवान देश के सभी सिनेमा हॉलों में स्वच्छता अभियान चलाकर एक-एक स्क्रीन में आग लगाने की क्षमता रखता है.’’ उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने पद्मावती फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह के पैर को तोड़ने की धमकी भी दी थी.