नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुश्किल में फंसे कई भारतीयों का भला किया है। अब एक बार फिर से उनकी दरियादिली सामने आई है। मामला यह है कि महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली एक लड़की ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर उनसे मदद मांगी। दरअसल उक्त लड़की के पिता मिस्र में पिछले कई सालों से काम कर रहे थे, जहां उनकी मौत हो गई। उसने सुषमा से अपने पिता की बॉडी को भारत वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
@SushmaSwaraj hello mam,my name is Reena dixit,reside in Thane Maharashtra.i lost my dad on 14th December 2017 at around 8pm Egypt time,he was working in Egypt for embee international in Ismailia for https://t.co/IkbrIHrEZj that we waiting for my dad's body to reach here….
— Riya Dixit (@RiyaDixit19) December 15, 2017
इस पर सुषमा स्वराज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
Reena – I have seen this. My heartfelt condolences on the sad demise of your father. Indian Embassy in Cairo will provide all assistance. @indembcairo https://t.co/S4Um58QdxF
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 16, 2017
सुषमा स्वराज ने अपने जवाब में ट्वीट किया, रीना..”हमने यह देखा। तुम्हारे पिता की दु:खद मौत पर मेरी गहरी संवेदनाएं तुम्हारे साथ है। मिस्र के साइरो में स्थित भारतीय दूतावास आपको इसमें हरसंभव मदद करेगा।” ऐसा लिखते हुए उन्होंने मिस्र स्थित भारतीय दूतावास को भी टैग किया।
आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समय-समय पर अपनी दरियादिली दिखाते हुए दूसरे देशों में फंसे कई भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने में मदद कर चुकी हैं। हाल ही में पाकिस्तान से कई नागरिकों को उन्होंने वीजा जारी करवाकर स्वदेश सकुशल वापस लाने का काम किया है।