जेल में बंद लालू यादव पर सुशील मोदी ने हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर आरोप लगाते सुशील ने कहा कि वह अपने स्वार्थ के लिए पांव पकड़ सकते हैं गिड़गिड़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लालू को बीजेपी से सहयोग लेने में परहेज नहीं

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा, ”लालू यादव अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास मदद के लिए भेजा था.” सुशील मोदी के मुताबिक, ”प्रेम गुप्ता ने जेटली से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर सीबीआई चारा घोटाला मामले में अपील न करे तो वह नीतीश की सरकार गिरा देंगे. 24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज बिहार में कर देंगे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal