सुशांत सिंह राजपूत भले ही असमय दुनिया से चले गए हैं, लेकिन अब भी दर्शकों के दिल में उनके लिए जगह कायम है। शानदार उभरते अभिनेताओं में से एक सुशांत राजपूत की मौत को लेकर भी अब भी सवाल उठते रहते हैं और फिलहाल मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है। इस बीच दो साल पहले आई सुशांत राजपूत की फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने उन्हें याद किया है। सुशांत राजपूत को याद करते हुए अभिषेक कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि अभिनेता ने उनसे कहा था कि मैं अपनी दुनिया समेट रहा हूं।

अभिषेक कपूर ने लिखा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने केदारनाथ की स्टोरी मंसूर के साथ डिस्कस की थी। उस वक्त वह अपने हाथ पर कुछ लिख रहे थे। मैंने उससे कहा, यह क्या लिख रहा है हाथ पे… उसने कहा कि अपनी दुनिया समेट रहा हूं।’ एक अन्य ट्वीट में अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, ‘द्वंद्व दोनों में विष-अमृत पर था। अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया। नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।’ इससे पहले एक इंटरव्यू में अभिषेक कपूर ने सुशांत राजपूत को याद करते हुए कहा था कि वह बेहद समर्पित अभिनेता थे। उन्होंने कहा था कि वह बेहद मेहनती थे और केदारनाथ फिल्म में उन्होंने मन लगाकर काम किया था।
बता दें कि केदारनाथ फिल्म के दो साल पूरे हो गए हैं। 2013 में उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में आई भीषण बाढ़ और त्रासदी पर बनी फिल्म में सुशांत राजपूत पिट्ठू के रोल में थे। इसके अलावा सारा अली खान की यह पहली फिल्म थी, जिसमें उन्हें काफी चर्चा मिली थी।
निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा था कि फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत राजपूत काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनको चर्चा नहीं मिली है। इसकी एक वजह यह भी थी कि यह सारा अली खान की पहली फिल्म थी और इसके चलते उन्हें ज्यादा चर्चा मिली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal