सुपौल: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आया है, जहां पर सदर थाने के अन्तर्गत परसौनी गांव में पुलिस ने एक मुर्गा फार्म से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है।
मुर्गा फार्म से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि एक मुर्गा फार्म में होली के अवसर पर शराब खपाने के लिए एक बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी। इसी सूचना के आधार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई तो जमीन के अंदर से दो हजार दो सौ अठासी लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
तस्कर फरार
यादव ने बताया कि बरामद शराब उक्त गांव के मानस पांडे की है, जिसकी तलाश की जा रही है। मानस पांडे पर शराब तस्करी के 2020 से अब तक आठ मामले लंबित हैं।