भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काफी सराहनीय प्रयास कर रहा है। भारतीय ट्रेनों को लेकर लोगों में जो नकारात्मक छवि बनी है, उसे बदलने के प्रयास काफी हद तक सफल होते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेनों को आधुनिक बनाने की दिशा में एक तरफ उनमें पर्यावरण अनुकूल टॉयलेट्स का निर्माण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ यात्रियों के टिकट आरक्षण में आने वाली समस्या को सरकार सुलझाने का काम कर रही है। इतना ही नहीं अब भारतीय रेलवे अपनी विरासत को भी सहेजने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इसी कड़ी में भारतीय रेलवे चेन्नई के नीलगिरी माउंटेन रेलवे (एनएमआर) की विरासत को यात्रियों और पर्यटकों के लिए फिर से जीवित करने के लिए तत्पर है। मैसूर के प्रसिद्ध हिल स्टेशन उधगमंडलम पर लोकप्रिय माउंटेन ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है।