सीवान में कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

सीवान पुलिस का कहना है कि कुख्यात की तलाश पिछले कई महीने से चल रही थी। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी लेकिन वह फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बिहार के सीवान जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के साथ मुठभेड़ में बड़ी कार्रवाई की है। सीवान की विशेष जांच दल (एसआईटी) और भगवानपुर हाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में यह ऑपरेशन चलाया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव मतनपुरा गांव में छिपा हुआ है। इसके आधार पर एसआईटी और भगवानपुर हाट थाना पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी की।

इधर, पुलिस को देखते ही धर्मेंद्र ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें धर्मेंद्र के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की।

कुख्यात पर कई आपराधिक मामले दर्ज
धर्मेंद्र यादव लंबे समय से पुलिस के लिए वांछित था। उस पर सीवान जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी और स्थानीय पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और धर्मेंद्र के सहयोगियों की तलाश जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com