भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा का शुक्रवार 29 जनवरी को सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर आगमन हुआ। स्टेशन पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित गणमान्य नागरिकों ने उनकी अगवानी की। सीजेआई एसपीजी सिक्योरटी के बीच सीधे सर्किट हाउस क्रमांक 1 पहुंचे, जहां रजिस्ट्री के अधिकारियों सहित अन्य ने उनका स्वागत किया।

विश्राम के बाद सीजेआई दोपहर 1.30 बजे हाईकोर्ट परिसर स्थित साउथ ब्लॉक पहुंचेगे, जहां उनके सम्मान में हाइकोर्ट एडवोकेट्स बार ने समारोह और लंच का आयोजन किया है। वहां से सीजेआई सर्किट हाउस लौटकर शाम को स्टेट बार, एजी ऑफिस के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शाम 7 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान और पटना हाईकोर्ट के सीजे राजेन्द्र मेनन के साथ जिला अदालत के नए भवन का पीएसएम के समीप उद्घाटन करेंगे। इस दौरान हाईकोर्ट व जिला बार के संयुक्त तत्वावधान में हाई-टी का आयोजन है। रात्रि विश्राम जबलपुर में करके शनिवार को सुबह 9.45 पर सीजेआई डुमना रोड पर एनएलयू का भूमिपूजन करेंगे।