सीएम योगी के दौरे से रेलवे के कामों में आई तेजी !

अगले साल संगम नगरी में होने वाले कुंभ को लेकर इलाहाबाद के सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य चल रहा है। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के कार्य धीमे चल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे के साथ रेलवे के कामों में भी तेजी आ गई है। रेलवे अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।

उत्तर रेलवे द्वारा फाफामऊ से लेकर इलाहाबाद के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। फाफामऊ में गंगा नदी पर रेलवे ब्रिज पर अभी सात गार्डर की ढलाई होनी है। जब तक यह काम पूरा नहीं होगा, तब तक फाफामऊ से लेकर इलाहाबाद के बीच दोहरीकरण नहीं हो पाएगा। प्रयागघाट में निर्माणाधीन टर्मिनल का काम भी धीमे चल रहा है। वहां पर पांच नए प्लेटफार्म और नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। बिल्डिंग की अभी पहली मंजिल का काम हो पाया है। प्लेटफार्म बनाने से लेकर शेड, लाइटिंग, सिग्नल समेत तमाम कार्य अभी बाकी हैं। प्रयाग जंक्शन पर दूसरा प्रवेश द्वार, पैसेंजर वेटिंग हाल, एक नया फुट ओवर ब्रिज, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस समेत प्लेटफार्म की नई फर्श डाली जानी है। पूर्वोत्तर रेलवे को इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाना था, जिसका अभी तक टेंडर नहीं हो पाया है। दारागंज और झूंसी स्टेशन पर कई काम होने हैं। दारागंज में काम की रफ्तार धीमी है। सभी स्टेशनों को मंदिर नुमा स्वरूप दिया जाना है। उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल बना रहा है। इसके लिए यहां पर एक अतिरिक्त प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और नई बिल्डिंग बना रहा है। प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज का काम तो समय पर पूरा हो जाएगा, लेकिन बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया में होने वाले काम में समय लगेगा। छिवकी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर शेड, यात्री विश्रामालय, तीन बाड़े का काम होना है। जो लेट चल रहे हैं। इलाहाबाद जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए स्काई वॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके पहले चरण का कुंभ तक हो पाएगा। बाकी दो चरण उसके बाद पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाड़े बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के निर्माण कार्य तेज हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com