सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज…

उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे हो गए है और आज से भाजपा उपलब्धियों का उत्सव मनाएगी। 8 साल पूरे होने पर आज सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 11ः00 बजे लोग भवन ऑडिटोरियम में होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी सरकार के कार्यकाल का विवरण साझा करेंगे।

आज से उत्सव मनाएगी भाजपा
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ था। बयान के अनुसार, भाजपा सरकार की अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति, गांव, गरीब, किसान, महिला व युवाओं के सामाजिक व आर्थिक उन्नति को समर्पित सरकार की योजनाएं तथा भारतीय सांस्कृतिक जयघोष समेत अंत्योदय की नीति तथा साहसिक निर्णयों को लेकर भाजपा लोक दरबार में पहुंचेगी। भाजपा आज यानी 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी।

उपलब्धियों को लेकर भाजपा जनमानस तक पहुंचेगी
अभियान की दृष्टि से जिला स्तर पर 23 व 24 मार्च को कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह द्वारा तय कार्य योजना के अनुसार “उत्तर प्रदेश का उत्कर्ष-भाजपा सरकार के आठ वर्ष” के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा जनमानस तक पहुंचेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com