लखनऊ। महानगर के गोल मार्केट चौराहे पर बदमाशों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े बैंक ऑफ इंडिया की कैश वैन से एक करोड़ रुपये उड़ा लिए। यह रकम 1000-500 के पुराने नोटों में थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर और गार्ड कैश वैन के बगल में ही खड़े थे लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी।
बाद में रुपयों भरा बक्सा गायब देख आस-पास नजर दौड़ाई तो एक बदमाश बक्सा लेकर भागते दिखा। उन्होंने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। बैंक महानगर कोतवाली से महज 40 मीटर दूर है। बैंक के सामने एक पुलिस चौकी भी है। घटना के बाद शाम को एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बाद पूरे लखनऊ में वाहनों की चेकिंग कराई लेकिन कुछ हाथ न लगा। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।