सीएम अखिलेश की यूपी-100 हुई फेल, नाक के नीचे से उड़े एक करोड़ रुपए

लखनऊ। महानगर के गोल मार्केट चौराहे पर बदमाशों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े बैंक ऑफ इंडिया की कैश वैन से एक करोड़ रुपये उड़ा लिए। यह रकम 1000-500 के पुराने नोटों में थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर और गार्ड कैश वैन के बगल में ही खड़े थे लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी।

500-and-1000बाद में रुपयों भरा बक्सा गायब देख आस-पास नजर दौड़ाई तो एक बदमाश बक्सा लेकर भागते दिखा। उन्होंने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया। बैंक महानगर कोतवाली से महज 40 मीटर दूर है। बैंक के सामने एक पुलिस चौकी भी है। घटना के बाद शाम को एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बाद पूरे लखनऊ में वाहनों की चेकिंग कराई लेकिन कुछ हाथ न लगा। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया में कैश वैन (यूपी 32एएक्स 0727) कैश डालने का काम करती है। गुरुवार को महानगर के गोल मॉर्केट चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दोपहर करीब 1:45 बजे जोनल ऑफिस विभूतिखंड से कैशवैन खुर्रमनगर और सर्वोदय नगर में कैश डालकर आयी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com