पंजाब नेशनल बैंक में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी करने वाले मामा-भांजे मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पिछले साल जनवरी में देश से फरार हो गए थे. उनके देश छोड़ने के बाद सिल्वर ज्वैलरी एक्सपोर्ट में भारी गिरावट आई है.
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भारत से भागने के बाद सिल्वर ज्वैलरी के निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान भारत से सिल्वर ज्वैलरी के निर्यात में 75 फीसदी तक की भारी गिरावट आई है.
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की लोन जालसाजी करने के बाद हीरा कारोबारी मामा-भांजे (मेहुल-नीरव) साल 2018 की शुरुआत में देश से फरार हो गए थे.
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान भारत से सिल्वर ज्वैलरी का निर्यात करीब 3.4 अरब डॉलर का हुआ था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसके बाद वित्त वर्ष 2018-19 में सिल्वर ज्वैलरी एक्सपोर्ट सिर्फ 83.8 करोड़ डॉलर का हुआ. जेम्स ऐंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (GJEPC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मामा-भांजे के देश से भागने की वजह से देश के सिल्वर ज्वैलरी एक्सपोर्ट में यह गिरावट आई है.
क्या मामा-भांजे सिर्फ कागज पर कर रहे थे निर्यात
हालांकि कई लोगों का यह भी आरोप है कि नीरव मोदी और चोकसी द्वारा किया जाने वाला निर्यात सिर्फ कागजी ही था, इसी वजह से आंकड़ा इतना गिरा दिख रहा है, क्योंकि उनके भागने के बाद निर्यात कारोबार दूसरे कारोबारियों को नहीं मिला.
सिल्वर ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में करीब 2.5 अरब डॉलर की इस गिरावट की वजह से देश के जेम्स ऐंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट में कुल 3 फीसदी की गिरावट आई है. कई कारोबारियों का यह भी आरोप है कि जीएसटी रिफंड में देरी और नकदी जैसी कई समस्याओं की वजह से भी निर्यात में गिरावट आई है. देश के कुल निर्यात में इस सेक्टर का बड़ा योगदान रहा है.
हालांकि पिछले साल गोल्ड पेन्डेंट और कॉइन के निर्यात में भी 55 फीसदी की गिरावट आई थी. वित्त वर्ष 2017-18 में हुए 2 अरब डॉलर के निर्यात की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में निर्यात सिर्फ 87.6 करोड़ डॉलर का हुआ. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि विदेश व्यापार निदेशालय ने 24 कैरेट गोल्ड कॉइन और पेन्डेंट के निर्यात पर रोक लगा दी है. निर्यातकों द्वारा इसका दुरुपयोग करने का आरोप था.
बता दें कि नीरव मोदी को 19 मार्च में लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद लंदन की अदालत में उसके प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. 29 मार्च को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट के जज एम्मा अर्बथनॉट ने 48 साल के नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
पीएनबी स्कैम का दूसरा आरोपी और नीरव मोदी का रिश्तेदार मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में ही है. उसने इसी साल जनवरी महीने में एंटीगुआ की नागरिकता ली थी. मेहुल चोकसी ने जनवरी में एंटीगुआ स्थित इंडियन हाईकमीशन में अपना पासपोर्ट जमाकर दिया था. मेहुल चोकसी ने भी एंटीगुआ में निवेश का बहाना बनाकर वहां की नागरिकता ली थी. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसिया एंटीगुआ में लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है.