सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भयंकर आग, चपेट में आई स्कूल बस

गुजरात के सूरत शहर में एलपीजी सिलिंडर लेकर जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में वहां से गुजर रही एक स्कूल बस में भी आ गई। बस में 25 बच्चे सवार थे जिन्हें समय रहते बचा लिया गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सिलिंडर फटने की वजह से जोरदार धमाके हुए जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक सूरत के ओलपेड मसामगम से गुज रहा था लेकिन हादसे का शिकार हो गया।

इससे उस पर लदे एलपीजी सिलेंडरों में आग लग गई और धमाके शुरू हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक स्कूल बस भी आग की चपेट में आ गई। बस पर करीब 25 बच्चे सवार थे और उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने के लिए सूरत दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आग लगने की वजह से ट्रक और बस पूरी तरह से जल गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com