झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति ने एक शिक्षिका का सिर काट दिया. इसके बाद वह कटे सिर को लेकर गलियों में घूमने लगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकुरू हेरेसा (35) खापसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं. वह जब भी स्कूल आती, तो हरी हेमब्रोम (45) उन्हें घूरा करता था.
जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को हरी ने सुकुरू को स्कूल से बाहर बुलाया. वह जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर आईं, हरी ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि शिक्षिका का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके बाद हरी महिला का सिर लेकर घूमने लगा. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हरी का पीछा किया. बहुत आगे जाने के बाद हरी नजर आया. पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंचती आरोपी वहां से भाग जाता. इस तरह करीब 5 किमी तक आरोपी पुलिस को दौड़ता रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हरी के हाथों में हथियार भी था. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal