क्या आप कभी किसी ऐसे रास्ते से गुजरें हो जहां आपको साक्षात यमराज के दर्शन हुए हों… आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन वाकयी दुनिया में ऐसे रास्ते भी एग्जिस्ट करते हैं। जी हां, जिन्हें ऐसे रास्तों पर चलने की आदत नहीं उन्हें हमारी सलाह है कि यहां का रुख कभी न करें क्योंकि इन रास्तों पर सिर्फ मौत से खेलने वाले चलते हैं।
कहते हैं कि अगर किसी नए शख्स को इन रास्तों की तस्वीर दिखाकर उन पर चलने को कहा जाए तो वह तौबा कर लेगा। हकीकत में जिस किसी ने इस रास्ते की तस्वीरें पहली बार देखी हैं उसकी जान हलक में आकर अटक जाती है।
अमेरिका के उटाह में ‘टाउन ऑफ मॉब’ नामक जगह है। इस खतरनाक जगह के फेमस होने की भी गजब की कहानी है। जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां हेल रिवेंज नाम का एक 13 किलोमीटर का ऐसा ट्रैक है जो आपको यमराज के दर्शन करा दे। असल में यह ट्रैक कम बल्कि एक पहाड है, लेकिन लोगों के शौक देखिए, इसे ट्रैक का नाम दे डाला। इस पहाड़ीनुमा ट्रैक पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं।
दरअसल यहां गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर के सबसे पहले अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो वह है ‘मजबूत कलेजा’, उसके बाद उसके पास एडवांस इक्विपमेंट होना भी बेहद जरूरी है। ऐसे ही मजबूत जिगर वाले और खतरों से पंगा लेने वाले लोग बाइंकिग और फोर विलर ड्राइव करने का लुत्फ लेने यहां आते हैं। कई लोग इसे उनका पागलपन करार देते हैं।
जो इस खतरनाक खेल को पसंद नहीं करते वे इस जगह को भी क्यों पसंद करेंगे। इसलिए ये लोग उससे दूरी बनाकर रखते हैं।
इस ट्रैंक पर अलग-अलग तरह की मुश्किलें और चैलेंज भी आते हैं जैसे एस्कलेटर, ब्लैक होल, टिव ओवर चैलेंज के अलावा और भी बहुत से राऊड होते हैं। तस्वीर देखकर ही आपको यह बात समझ आ रही होगी।
लेकिन उन सिरफिरे लोगों के बारे में क्या कहेंगे जो यहा लुत्फ उठाने आते हैं। वे यहां पर टॉप पर पहुंच कर ला साल पहाड़, घाटी और कोलोराडो रिवर देखने के मजा लूटते हैं। चाहे कितना भी खतरा क्यों न हो लेकिन यहां आने वाले पीछे मुड़कर नहीं देखते। इनका यह जज्बा वाकयी कमाल का है।
यहां आकर एडवेंचर का शौक रखने वाले लोग हर वक्त कुछ अलग करने के बारे में सोचते हैं। फिर वो चाहे उन्हे माऊंटेनिग, ट्रैकिंग, जंपिग के या खतरनाक जगहों पर ड्राइंविग करने से मिल रहा हो वे इस पल को भरपूर जीते हैं।
यही वजह है की अब यह उनकी आदत में शुमार हो चुका है। इस पहाडी रास्ते पर कमजोर दिल वालों के जाने पर मनाही है।