दिल्ली पुलिस व गोसाईगंज पुलिस की कस्टडी से शनिवार सुबह एक हत्यारोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस हत्यारोपी संदीप को अमेठी में पेशी के लिए ले जा रही थी।
रात हो जाने के कारण उन्होंने कैदी को गोसाईगंज थाने के लॉकअप में दाखिल कराया था। सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए जाने की बात कहकर आरोपी थाने से बाहर निकला और सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया।
आरोपी की सोमवार को हत्या के एक मामले में अमेठी में पेशी होनी थी। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।