सिद्धू बोले- मैं पैदाइशी कांग्रेसी, पीएम पर बोलने से कतराए, बादल पर बरसे

कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, मेरे पिता ने 40 साल तक कांग्रेस की सेवा की है। मैं कांग्रेस में आने के बाद अपनी जड़ों से जुड़ा महसूस कर रहा हूं।’  उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ गया हूं। ये मेरी घर वापसी है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है। मेरे पिता गदर पार्टी में थे। मैं लोगों के कहने की परवाह नहीं करता।”
siddhu_1484545932
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने रामायण का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को कौशल्या बताया और बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि अब आप लोगों को तय करना हैं कि कैकयी कौन हैं? उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं सिद्धू पार्टी को मां कहता था, लेकिन मां तो कैकयी भी थी। सबको पता है कि मंथरा है पंजाब में।’

प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर कि पंजाब कि जनता आती है।’ पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की हकीकत है, आज इसके चलते पंजाब के युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। यहां के राजनेता इस बुराई को खत्म नहीं करना चाहते।’

बूटा सिंह से साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘बूटा सिंह ने मुझसे कहा था कि बेटा, मैंने बहुत से दुख झेले हैं, लेकिन मैं अपने बेटों को नाली में लेटा हुआ नहीं देख सकता। यहां के भ्रष्ट नेताओं को हटा, हमें इस बुराई को मिलकर खत्म करना होगा।’ 

सिद्धू ने कहा कि ‘अब वक्‍त आ गया है जब बादल के तख्‍त गिराए जाएंगे। अकाली दल कभी एक पवित्र जमात था, लेकिन अब एक जायदाद बन गया है। मुझे किसी पार्टी से परहेज नहीं है बशर्ते उन्हें चलाने वाले अच्छे हो, क्योंकि मेरा मानना है कि पार्टी जिम्मेदार नहीं होती है. बल्कि पार्टी चलाने वाले लोग जिम्मेदार होते हैं।’

कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि यदि दो देश एक मेज पर बैठ कर अपनी समस्याओं को सुलझा सकते हैं, तो दो लोग क्यों नहीं ये कर सकते। पीएम मोदी के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के बारे में बंदा नहीं बताता, जनता बताती है। हां, इतना जरुर कहूंगा कि उन्होंने गठबंधन को चुना, मैंने पंजाब को चुना।’

चुनाव लड़ने के संबंध के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे अमृतसर की जगह एक सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि, ‘सिद्धू भगोड़ा होने के लिए तैयार नहीं था।’

कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस प्रेस कांफ्रेस में नवजोत सिद्धू के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन भी मौजूद थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com