
प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर कि पंजाब कि जनता आती है।’ पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की हकीकत है, आज इसके चलते पंजाब के युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। यहां के राजनेता इस बुराई को खत्म नहीं करना चाहते।’
बूटा सिंह से साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘बूटा सिंह ने मुझसे कहा था कि बेटा, मैंने बहुत से दुख झेले हैं, लेकिन मैं अपने बेटों को नाली में लेटा हुआ नहीं देख सकता। यहां के भ्रष्ट नेताओं को हटा, हमें इस बुराई को मिलकर खत्म करना होगा।’
कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि यदि दो देश एक मेज पर बैठ कर अपनी समस्याओं को सुलझा सकते हैं, तो दो लोग क्यों नहीं ये कर सकते। पीएम मोदी के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के बारे में बंदा नहीं बताता, जनता बताती है। हां, इतना जरुर कहूंगा कि उन्होंने गठबंधन को चुना, मैंने पंजाब को चुना।’
चुनाव लड़ने के संबंध के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे अमृतसर की जगह एक सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि, ‘सिद्धू भगोड़ा होने के लिए तैयार नहीं था।’
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस प्रेस कांफ्रेस में नवजोत सिद्धू के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन भी मौजूद थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal