आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई थी और इसके बाद पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू पत्रकारों से मुखातिब हुए थे. उन्होंने कहा था – ‘क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ उन्होंने ये भी कहा ‘ये एक बेहद कायराना हमला था और मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता और जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.’ जिसके बाद ट्रोल्स ने कपिल शर्मा के शो पर भी पाबंदी लगाने की बात कही.
नवजोत सिंह सिद्धू, और कपिल शर्मा