मुंबई| लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ के आगामी दूसरे सत्र में कोच के रूप में वापसी कर रहे सिंगर शान ‘ब्वॉय-नेक्स्ट-डोर’ के रूप में नजर आएंगे। ‘द वॉयस इंडिया’ और ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ में नजर आ चुके शान रियलिटी शो में तीसरी बार कोच के रूप में दिखेंगे।
शान इससे पहले के सत्रों में अपने सामान्य अंदाज में नजर आए, जबकि नए सत्र में वह अलग अवतार में दिखेंगे।
सिंगर शान है एक्साइटेड
शान ने कहा, “इस शो में अपने नई लुक को लेकर उत्साहित हूं। यह विस्तृत और रोमांचित कर देने वाला होगा और पहले की तरह इस बार भी मैं प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं। पूरी तरह मैं कह सकता हूं कि मुझे यह पसंद है।”