सिंगापुर स्लैमर्स ने बरकरार रखा आईपीटीएल खिताब

हैदराबाद। इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के फाइनल मुकाबले में जीत के साथ सिंगापुर स्लैमर्स ने अपना खिताब बरकरार रखा है। हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्लैमर्स ने इंडियन एसेस को 30-14 से मात दी।

282018-tennis-racquet700उल्लेखनीय है कि 2015 में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी स्लैमर्स ने इंडियन एसेस को 26-20 से मात देकर पहला आईपीटीएल खिताब अपने नाम किया था।

तीन देशों का दौरा करके आए इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले यहां गाचीबावली स्टेडियम में स्लैम़़र्स की लगातार दूसरी खिताबी जीत के सम्पन्न हुआ।

टूर्नामेंट के फाइनल में पुरुष दिग्गज वर्ग में स्लैमर्स के स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस मोया ने इंडियन एसेस के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क फिलिपोसिस को 6-4 से हराया, वहीं महिला एकल वर्ग में नीदरलैंड्स की किकी बेर्तेंस (स्लैम़़र्स) ने बेल्जियम की कस्र्टन फ्लिपकेंस (इंडियन एसेस) को 6-3 से मात दी।

 इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में स्लैम़़र्स की निक किर्गियोस और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने एसेस की फेलिसियानो लोपेज तथा इवान डोडिग की जोड़ी को 6-2 से मात दी। पुरुष एकल वर्ग में मार्कोस बगदातिस (स्लैम़़र्स) ने एसेस के लोपेज को 6-4 से हराया।

टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग में भी स्लैमर्स का ही कब्जा रहा। इसमें किकि बर्टेस और मेलो की जोड़ी ने सानिया मिर्जा तथा रोहन बोपन्ना की जोड़ी को 6-1 से हराया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com