सावन के महीने में महादेव का नया टैटू बनवाया कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने

सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो चुका है और ये तो सभी जानते हैं कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा महादेव के कितने बड़े भक्त हैं. शिव के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए श्रावण मास के शुरुआत में ही उन्होंने अपने हाथ में महादेव का नया टैटू बनवाया है. उस टैटू में भगवान शिव का त्रिनेत्र और त्रिशूल है.

खास बातचीत में उन्होंने बताया कि शिवजी की कृपा से आखिरकार उन्हें ये मौका मिल ही गया अपनी इच्छा पूरी करने का.

उन्होंने कहा,”मैं बहुत बड़ा भक्त हूं गणपति और महादेव जी का. गणपति जी का टैटू तो मैंने बहुत पहले ही बनवा लिया था और मेरी इच्छा थी की मैं अपने हाथ में महादेव का टैटू बनवाऊं. मुझे समय नहीं मिल पा रहा था क्योंकि शूट चल रहा था, फिर कोरोना के चलते सब कुछ बंद हो गया, हम भी घर में बंद हो गए. लेकिन जब ये थोड़ा सा लॉकडाउन खुला तो मेरा जो दोस्त है उसको मैंने कहा अभी बनाने के लिए क्योंकि जब ये लॉकडाउन पूरी तरह से खुल जाएगा तो मैं नहीं बनवा पाउंगा क्योंकि काम शुरू हो जाएगा और शिव की कृपा थी इसलिए बनवा लिया.

फैंस को भी ये बहुत-बहुत पसंद आया है और कुछ जो सिंगर्स हैं उन्होंने तो महादेव जी का जो गाना है वो भी गया है इस टैटू पर. बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला मुझे फैंस से.”

‘ABCD’,’ABCD-2′ और ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्वर्गीय कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाना. जिसकी चर्चा उन्होंने सरोज खान जी से फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान की थी.

उन्होंने कहा, “जब सरोज जी और मैं कलंक फिल्म का गाना कर रहे थे तभी इस प्रोजेक्ट पर उनसे बात शुरू हो गई थी. उस समय मैंने अपने दिल की बात उन्हें बताई क‍ि मुझे आप पर एक बायोपिक बनानी है क्योंकि आपकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है और एक फीमेल होकर उन्होंने इस इंडस्ट्री में इतने सालों तक रूल किया है तो बहुत ही स्ट्रॉन्ग फीमेल ओरिएंटेड और इंस्पायरिंग फिल्म बन सकती है. हम इसपर बात ही कर रहे थे क‍ि ये कोविड आ गया और फिर सबकुछ दुर्भाग्य से दुःखद खबर में बदल गया.”

सरोज खान के निधन के बाद एक इंटरव्यू में उनकी छोटी बेटी सुकैना नागपाल (Sukaina Nagpal) ने बताया था कि उनकी मां से कुणाल कोहली, बाबा यादव की पत्नी और रेमो डिसूजा, इन तीन लोगों ने उनकी बायोपिक बनाने की बात की थी.

लेकिन सरोज खान ने उन तीनो में से रेमो को चुना, क्योंकि वो और रेमो एक ही फील्ड से हैं और रेमो ने भी इस सफलता को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए रेमो ही उनकी बायोपिक अच्छी बना सकते हैं.

स्वर्गीय सरोज खान की बायोपिक बनाने को लेकर रेमो नो कहा, “अभी फिलहाल तो बहुत जल्दी होगा इस प्रोजेक्ट पर काम करना क्योंकि ये दुःखद समाचार हमें मिले ज़्यादा समय नहीं हुआ और उनके जाने पर हम अभी भी दुखी हैं.

जैसे ही थोड़ा बहुत नॉर्मल होगा और हम आगे बढ़ेंगे तो मैं उनकी फैमिली और उनकी बेटी से मिलकर इसपर बात करूंगा और फिर देखते हैं की हम क्या कर सकते हैं.”

एक तरफ जहां कई सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो वहीं ऐसे रियलिटी शोज़ की शूटिंग अभी भी शुरू नहीं हुई है जहां ऑडियंस की भीड़ होती है.

चाहें वो शो डांस टैलेंट पर आधारित हो या फिर सिंगिंग टैलेंट पर. लेकिन रेमो के लिए टैलेंट की खोज सिर्फ रियलिटी शोज़ पर ख़त्म नहीं होती, इन दिनों वो इंस्टाग्राम लाइव पर आते हैं देश के कोने कोने से आम लोगों के साथ जुड़ने के लिए जहां एक से बढ़कर एक बच्चे अपना टैलेंट दिखाते हैं.

रेमो ने कहा, “मैंने लाइव शुरू ही इसलिए किया था क्योंकि मैं जानता हूं कि जब मैं घर पर बैठकर बोर हो सकता हूं तो बाकी लोगों का क्या होगा. इसीलिए मैंने ये लाइव स्टार्ट किया और अब तक मैं किसी सेलिब्रिटी को लाइव पर नहीं लाया हूं क्योंकि ये लाइव मैंने आम लोगों के लिए शुरू किया है, जो बच्चे हैं जो टैलेंटेड हैं उनके लिए शुरू किया.

मैंने देखा जब वो मेरे साथ लाइव पर आते हैं तो बहुत खुश हो जाते हैं, उनकी पूरी फैमिली खुश हो जाती है और वो एक घंटा सब कुछ भूल जाते हैं. टैलेंट की बात करूं तो उनमें बहुत ही टैलेंट भरा पड़ा है. कोई सिंगर है, कोई डांसर है, कोई पेंटर है सब बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं.”

बता दें की छोटे पर्दे पर रेमो डिसूज़ा ने ‘डांस इंडिया डांस’, ‘डांस के सुपरस्टार्स’, ‘झलक दिखला जा’, ‘डांस चैंपियन’ और ‘डांस प्लस’ जैसे सुपरहिट डांस रियलिटी शो में जज बने हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com