साल 2021 की पहली संकष्टी चतुर्थी 2 जनवरी को पड़ रही, सच्चे मन से व्रत करने से सारे संकट दूर हो जाते

हर माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो चतुर्थी के व्रत आते हैं. दोनों व्रत भगवान गणेश को समर्पित हैं. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. साल 2021 की पहली संकष्टी चतुर्थी 2 जनवरी को पड़ रही है. मान्यता है कि सच्चे मन से इस व्रत को करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं. नए साल को संकटमुक्त बनाने के लिए इस साल की पहली संकष्टी चतुर्थी पर इस तरह करें भगवान गणपति का व्रत व पूजन.

सुबह सूर्योदय के समय उठकर स्नादि से निवृत्त होने के बाद भगवान गणेश के सामने व्रत का संकल्प लें. इसके बाद पूजा की तैयारी करें. पूजा के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को ईशानकोण में चौकी पर स्थापित करें. इसके बाद उनको जल, अक्षत, दूर्वा घास, लड्डू, पान, धूप आदि अर्पित करें. अब केले का एक पत्ता या एक थाली ले लें. इस पर रोली से त्रिकोण बनाएं. त्रिकोण के अग्र भाग पर एक घी का दीपक रखें. बीच में मसूर की दाल व सात लाल साबुत मिर्च रखें. इसके बाद अग्ने सखस्य बोधि नः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़ें और भगवान गणेश की आरती करें.

पूजा के बाद भगवान गणेश से क्षमायाचना करते हुए परिवार के संकटों को दूर करने और कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें. गणेश चतुर्थी का व्रत अगर संभव हो तो निर्जल रहें. अगर निर्जल रहना मुश्किल लगे तो फलाहार वगैरह ले सकते हैं. रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत को खोलें.

मान्यता है कि इस दिन जो भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान गणेश की आराधना करते या व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परिवार के सारे कष्ट दूर होते हैं. क्लेश मिटता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com