साल 2020 में इन राशि के लोगों को मिलेगा प्यार

साल 2020 कुछ ही दिनों में आने वाला है। आने वाले साल में हर कोई ये जानने को बेताब रहता है कि उसका भविष्य कैसा रहेगा। इन्हीं सवालों में से एक सवाल सिंगल लोगों का भी होता है कि क्या आने वाले साल में उनको मिस्टर या मिस राइट मिलेंगा या नहीं?अगर आपके मन में भी ऐसा कोई प्रश्न उठ रहा है तो हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। आज हम आपको 12 राशियों के बारे में बताएंगे कि किसके जीवन में अगले साल प्यार और रोमांस रहेगा या नहीं।

मेष
मेष राशि वालों के लिए ये साल प्रेम के लिहाज से कुछ मिलाजुला हो सकता है। साल के शुरूआती महीने में जीवन में प्रेम और खुशी के रंग घुलेंगे और अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उससे मोहब्बत का इजहार भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि सिंगल लोगों को उनका पार्टनर मिल सकता है।

वृषभ
वृषभ राशि के लोगों का प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। साथ ही अगर रिश्ते में अहंकार की भावना दिखाएंगे तो रिश्ते की डोर कमजोर हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठा कर रखें। रिश्तों में शक, लड़ाई-झगड़े या आवेश में आकर गलत बात न करें।

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए प्यार और रोमांस से भरा रहेगा। आपका पार्टनर आपकी गलतियों को माफ करेगा। कुंवारे लोगों की शादी का योग है।
कर्क
कर्क राशि वालों के लिए ये साल प्रेम और रोमांस के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पार्टनर के साथ रोमांस करने का भरपूर मौका मिलेगा। छोटी-मोटी तकरार के बावजूद रिश्ता प्यार भरा रहेगा। सिंगल लोगों को इस साल शादी करने के मौके मिलेंगे लेकिन अगर शादीशुदा  हैं तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बचकर रहें नहीं तो बदनामी हो सकती है।
सिंह
सिंह राशि वाले काम के साथ ही रिश्ते को भी समय दें। इस साल आपका पार्टनर समय को लेकर आपसे शिकायत करेगा। यह साल प्रेम जीवन में उथल-पुथल ला सकता है इसलिए थोड़ा सा सावधान रहें।
कन्या
इस साल कन्या राशि वालों के पार्टनर उनका भरपूर साथ देंगे। सैर-सपाटे के योग के साथ ही पार्टनर के साथ शादी की बात भी आगे बढ़ेगी।
तुला
प्यार भरे रिश्ते में बहुत ज्यादा जिद करने से बचें। लव पार्टनर से रिश्ता कमजोर होने की संभावना है। अगर शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो ये साल सबसे बढ़िया रहेंगी। मई से लेकर सितंबर तक का समय प्रेम के लिए अच्छा रहेगा।
वृश्चिक
नया साल इन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। कुछ उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। बेवजह के शक से बचें नहीं तो ब्रेकअप होने की आशंका है।
धनु
नया साल आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। प्यार के रास्तों में उतार-चढ़ाव तो आएंगे लेकिन इसका असर मधुर रिश्तों पर नहीं पड़ेगा। नये रिश्तों में जल्दबाजी से बचें।
मकर
आने वाले समय में मकर राशि वालों की लव लाइफ मधुर रहेगी। पार्टनर के साथ संबंध अच्छे होंगे। लेकिन जरा बातों को संभल कर बोलें क्योंकि कुछ बातें पार्टनर को बुरी भी लग सकती हैं। लव मैरिज करने की सोच रहें हैं तो ये साल बढ़िया रहेगा।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए ये साल प्यार के मामले में मिलाजुला होगा। प्रेम के रास्तों में आने वाली कठिनाईयों के कारण रिश्ता अटूट बनेगा। आपके साथी को आपकी कोई आदत बुरी लग सकती है। तो अच्छा होगा कि इस आदत को बदलने का प्रयास करें।
मीन
साल 2020 में प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेगा। पार्टनर के साथ नाराजगी हो गई है तो वो साल के पहले ही महीने में दूर हो जाएगी। बेवजह का झगड़ा न करें और साथी को काम की व्यस्तता की वजह से साल के अंत में कम समय दे पाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com