उन्होंने कहा कि मुझे चलने में कोई परेशानी नहीं हो रही लेकिन खेलते समय जब मुझे मुड़ना होता है तो काफी परेशानी होती है. मैं सीधी दौड़ सकती हूं लेकिन मुड़ने में दिक्कत हो रही है. सानिया ने कहा कि मेरे चिकित्सकों ने मुझे कुछ महीनों का ब्रेक लेने की सलाह दी थी और इसके बाद देखना था कि कैसा महसूस हो रहा है. इसके बाद ही सर्जरी या इंजेक्शन की प्रक्रिया पर फैसला होना था. दो महीने बाद जब मैं उनसे मिली तो दर्द कम नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा कि अब मुझे फैसला करना है. यह जरूरी है, हालांकि आगे क्या होगा यह मैं नहीं बता सकती. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं दिखूंगी. मुझे वापसी करने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है तब तक मैं ठीक हो जाउंगी. लोग जब भी मुझ से मेरी योजना के बारे में पूछते है तो मैं यही कहती हूं कि एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर आप अपने स्वास्थ्य के बारे में नहीं जानते, हमें नहीं पता होता है उस दौरान ठीक होंगे या नहीं. अभी एक साल का समय है और कुछ भी हो सकता है. उम्मीद है कि फिर से स्वस्थ होकर मैं खेल सकूंगी.