साध्वी निकली मालामाल: पुलिस ने बरामद किये सवा करोड़ के 2000 के नोट, 2.4 किलो सोना भी जब्त

ssss_588b6dee54443अहमदाबाद: नोटबंदी ने जिस प्रकार से कालेधन वाले लोगो व जमाखोरों की नींद उड़ा रखी है ऐसा ही हमे एक और अद्भुत मामला सुनने को मिला है जिसमे एक साध्वी के पास से अपार धनदौलत व सम्पत्ति का खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यहां एक साध्वी के घर छापा मारा, जहां से 1.26 करोड़ रुपए के 2000 के नोट बरामद किए.

इसके अलावा 2.4 किलो. की 24 गोल्ड बार भी बरामद की गईं. एसपी नीरज बदगुजार ने कहा कि धोखाधड़ी के केस के सिलसिले में मुक्तेश्वर मठ की महिला महंत जयश्री गिरि के घर छापा मारा गया था.

– नीरज ने बताया, “बनासकांठा के पानलपुर इलाके में स्थित साध्वी के घर छापे के दौरान 2000 रुपए के 6300 नोट यानी 1.26 करोड़ रु. बरामद किए गए.”
– “छापे में 24 सोने की बार भी मिलीं, हर बार का वजह 100 ग्राम था.”
– “एक लोकल ज्वेलर प्रितेश शाह ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इनमें साध्वी के अलावा, चिराग रावल और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत की गई.”
– एसपी ने बताया, “तीनों लोगों ने सस्ती दर पर सोना देने का वादा किया और इसके बदले पिछले कुछ महीनों के दौरान 5 करोड़ रुपए ले लिए. इन लोगों ने कभी भी सोना नहीं दिया और पैसे भी नहीं लौटाए.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com