शहर में पुलिस पर हमले की घटनाओं का सिलसिला कम नहीं हो रहा है, होमगार्ड की पिटाई कर वर्दी फाड़ने की घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि गोविंद नगर में युवक को पकड़ने गई पुलिस से महिलाएं भिड़ गईं। आक्रोशित महिलाओं ने सादी वर्दी में आई पुलिस को खदेड़ दिया, बाद में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के मामले में पूछताछ किए जाने की जानकारी दी।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र की कच्ची बस्ती संजय नगर निवासी देशरानी ने बताया कि सीटीआई नहर में गाय गिर गई थी। महोल्ले कई युवकों के साथ मोनू पासवान रस्सी की मदद से गाय को बाहर निकाल रहा था। इस दौरान आए चार लोगों ने जबरन मोनू को दबोच लिया। महोल्ले के लोगों ने चारों को पकड़कर धक्का मुक्की की। इसपर उन लोगों ने मोनू के बंदूक लगाकर धमकी दी तो भीड़ इकट्ठा हो गई। महिलाओें के खदेड़ने पर चारों पुलिस की बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
महिलाओं का कहना है सादी वर्दी में पुलिस वाले आकर मोहल्ले के युवकों को उठा ले जाते हैं और फिर उनकी पिटाई करके छोड़ने के एवज में रुपयों की वसूली करते हैं। सूचना पर पहुँची गोविंदनगर पुलिस बाइक लेकर थाने आ गई। पराग चौकी में आरपीएफ थाना प्रभारी शिशिर झा पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दादा नगर रफाका ब्रिज के पास केबल चोरी का मुकदमा दर्ज है। घटना के वीडियो फुटेज देखने के बाद संदिग्धों की पहचान की जा रही है। संदिग्ध लगने पर मोनू से पूछताछ के लिए सादी वर्दी में पुलिस गई थी।