जिले के खुरई थाना अंतर्गत करैया गूजर गांव में साहूकार के कर्ज और खराब खेती से परेशान 35 बर्षीय किसान सुदेश यादव ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली
परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया था। उपचार के दौरान सुदेश यादव ने दम तोड़ दिया। मृतक किसान के परिजन के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति के पास उसने जमीन गिरवी रखकर खेती करने के लिए कर्ज लिया था।
पिछले कुछ समय से खराब मौसम के चलते खेती से पर्याप्त पैदावार नही हो रही थी। वहीं साहूकार से लिया कर्ज भी बढता जा रहा था। इसके बाद इन लोगों द्वारा समय पर रुपये नही देने पर दबाव बनाया जा रहा था।
मृतक किसान के पास बची जमीन कर्ज न चुकाने के एवज में देने का दबाब बनाया जा रहा था। पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal