आज के समय में कई ऐसे किस्से सामने आ जाते हैं जो हैरान कर जाते हैं। अब एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है रूस से। जी दरअसल यहाँ पर 59 साल के एक व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो रही थी। इस बात की शिकायत लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर से व्यक्ति का कहना था कि ‘वो अपनी दाईं नासिका से सांस नहीं ले पा रहा था।’ यह जानने के बाद डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जब व्यक्ति के नाक की जांच की तो वो भी हैरान रह गए।

जी दरअसल व्यक्ति के नाक में एक सिक्का फंसा हुआ था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस दौरान डॉक्टरों ने व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि, ‘जब वो छह साल का था तो उसने गलती से अपनी नाक में सिक्का फंसा लिया था। डांट पड़ने की डर से उसने ये बात अपनी मां को नहीं बताई। इसके बाद वो खुद भी भूल गया कि उसकी नाक में सिक्का फंसा है।’ इसी के साथ व्यक्ति ने यह भी बताया कि वह करीब 50 साल तक इसी तरह बिना किसी दिक्कत के सांस लेता रहा और आधी सर्दी से भी ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद व्यक्ति को जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो वो डॉक्टर के पास आया। इस मामले में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी नाक की स्कैनिंग की जिसमें कुछ सिक्केनुमा चीज फंसी दिखाई दी।
उसके बाद डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी के साथ ऑपरेशन किया और इस सिक्के को नाक से बाहर निकाला। बताया जा रहा है व्यक्ति की नाक से ये सिक्का 53 साल बाद निकाला गया। व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का कहना है कि, ‘ऑपेरशन सफल रहा और व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये व्यक्ति अब आराम से सांस ले सकता है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal