सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को इस सीजन में एक भी मैच खेले बिना दिल्ली की टी-20 क्रिकेट टीम में चुन लिया गया है। सार्थक के टीम में शामिल होने और अंडर-23 क्रिकेट के टॉप स्कोरर हितेन दलाल के टीम से बाहर होने से सभी हैरान हैं। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से और उनकी पत्नी रंजीत बिहार के सुपौल से सांसद हैं।
ये भी खबरें आई थीं कि सार्थक ने क्रिकेट छोड़ दिया है और अब वह मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं। अचानक, सीजन खत्म होते समय, सार्थक की मां रंजीत रंजन ने डीडीसीए के एडमिनिस्ट्रेटर जस्टिस विक्रमजीत सेन को एक ईमेल भेजा। रंजीत ने कहा कि उनका बेटा डिप्रेशन से परेशान था लेकिन अब वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट है। जस्टिस सेन ने यह लेटर सिलेक्टर्स को भेज दिया।
डीडीसीए के अधिकारी ने कहा कि हितेन जैसे खिलाड़ी, जिनके माता-पिता हेवीवेट पॉलिटिशन नहीं हैं, उन्हें ऐसे छोड़ देना ठीक नहीं है।
वहीं सार्थक की मां और सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह कहना गलत है कि मेरे बेटे को बगैर खेले सिलेक्ट कर लिया गया है। वह अंडर-14 से दिल्ली में खेल रहा है और उसकी कप्तानी में टीम चैंपियन भी बन चुकी है। उसने पिछले साल अंडर-23 के मैचों में 65, 40 और 193 रन का स्कोर किया है। मेरे बेटे के खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं उसके हरेक मैच का स्कोरशीट मुहैया करा सकती हूं।