सहारनपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं गन्ना भुगतान की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ता भी सर्किट हाउस पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान न दिलाए जाने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के जमकर नारे भी लगाए।
बता दें कि सर्किट हाउस में कोविड-19 को लेकर अभी समीक्षा बैठक चल रही है। 3:45 बजे समीक्षा बैठक संपन्न होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबाला रोड पर सरसावा क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज भी पहुंच सकते हैं। क्योंकि उनको इसी मार्ग के द्वारा सरसावा में एयरपोर्ट पर पहुंचना है, जहां से वह राजकीय वायुयान के द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर करीब डेढ़ बजे सहारनपुर के पुलिस लाइन पहुंचा। इसके बाद सीएम योगी कार से सर्किट हाइस पहुंचे। जहां अधिकारियों के साथ सीएम योगी की बैठक चल रही है। वहीं सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं। शहर में चप्पे- चप्पे पर फोर्स तैनात है।
इसके बाद एक घंटा समीक्षा बैठक चलेगी, जिसमें सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के डीएम, सीडीओ, अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौजूद रहेंगे।
यहां कोविड-19 की स्थिति, उपचार और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वह शहर में करीब सवा तीन घंटे रहेंगे। फिर यहां से सरसावा एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।