सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी का एक गैरजिम्मेदाराना बयान वायरल हुआ है. एक वीडियो में जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ पंचायत अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी ने कामकाज में लापरवाही करने पर पंचायत अधिशासी अधिकारी को गला काट लेने की धमकी दे रहे हैं.
पंचायत अधिकारी को धमकाने वाली यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में नेताओं के ऐसे बयान देने की चर्चा होती थी. विडियो में दिख रहा है कि जिलाधिकारी पीके पांडे सहारनपुर जिले की नगर पंचायत बेहट के कामों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी दौरान वह नाराज होते हैं और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुए गला काटने की बात कह देते हैं.
#WATCH: Saharanpur District Magistrate PK Pandey threatens Panchayat executive officer over alleged negligence in work, says, 'hum gala kaat denge tumhara'. pic.twitter.com/cDbprfVI76
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2018
बताया गया है कि समीक्षा बैठक के दौरान नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन वक्त पर नहीं करने से जिलाधिकारी पंचायत अधिकारी से नाराज थे. डीएम ने पहले नगर पंचायत अधिकारी को धमकाया. बात यहीं नहीं रुकी. उनकी ओर से चेताया गया कि जल्दी काम करो, नहीं तो गला काट दिया जाएगा,’ हालांकि, वीडियो में इस दौरान जिलाधिकारी का बर्ताव सामान्य नजर आ रहा है.