सहवाग के ट्वीट पर पत्नी ने जड़ा जवाबी सिक्सर, अश्विन की वाइफ ने भी लिए मजे

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट्स आजकल आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार सहवाग का दांव कुछ उल्टा पड़ गया। उनके एक ट्वीट पर वाइफ आरती सहवाग ने ऐसा ट्वीट किया कि सहवाग की बोलती बंद हो गई।
img_20161013110406 इंदौर टेस्ट जीतने के बाद आर. अश्विन को उनके शानदार खेल के लिए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘7वें मैन ऑफ द मैच सीरीज के लिए आर. अश्विन को बधाई। सिर्फ एक शादीशुदा आदमी ही घर जाने की जल्दी को समझ सकता है। फैमिली टाइम…’ सहवाग के ट्वीट पर अश्विन ने रिप्लाई में केवल lol वीरू पा’ लिखा। उनके बाद उनकी वाइफ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं ज्यादा इंतजार नहीं करती।’ इन ट्वीट्स के बाद सहवाग की वाइफ आरती भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी ट्वीट कर दिया। आरती ने लिखा, ‘मेरी तरफ से भी कभी कोई दवाब नहीं रहा, सहवाग ही हमेशा जल्दी में रहते हैं।’ इस ट्वीट के बाद सहवाग ने आगे कोई ट्वीट नहीं किया और मामला यहीं खत्म हो गया। 
 दरअसल, आरती सहवाग नवरात्र के पहले दिन ही ट्विटर के जरिए सोशल मीडिया पर active हुई थीं। वीरेंद्र सहवाग ने उनका ट्विटर पर शानदार तरीके से स्वागत भी किया था, लेकिन अब पत्नी से उन्हें ट्विटर पर करारे जवाब मिल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com