टेल्को मनीफीट में स्क्रैप कारोबारी का काम करने वाला ससुर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करना चाहता था और हमेशा मौका मिलते ही बहू से अश्लील हरकत करता था। तंग आकर बहू ने दुष्कर्म की कोशिश करते ससुर का वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के मायके वालों ने कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में जमकर हंगामा किया। ये था मामला… – पुलिस ने सोमवार को पीड़ित विवाहिता के पिता के अनुसार ससुर ओमप्रकाश जायसवाल कई दिनों से उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहे थे। इसी से तंग आकर वह कई दिनों से अपने मायके भिलाई (छत्तीसगढ़) में रह रही थी।
कुछ दिन पहले ही समझा बुझाकर उसे भेजा, इस उम्मीद में कि शायद अब उसके ससुर को अक्ल आ जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। – होली से ही वह रंग लगाने के बहाने फिर से बेटी को परेशान करने लगा। तंग आकर उसने ससुर के करतूत की वीडियो रिकार्डिंग कर ली। – वीडियो रिकॉर्डिंग में किचन में खाना बना रही अपनी बहू को ससुर जबरन गले लगाता है। उसके साथ अश्लील करता है। – इस दौरान बहू अपने को छुड़ाने की कोशिश करती रही। वीडियो बनाकर महिला ने पहले अपने मायके वालों को भेजा। – वीडियो देखकर माता-पिता व भाई दंग रह गए और जमशेदपुर के लिए निकल गए। सोमवार को टेल्को थाने पहुंचकर वीडियो पुलिस को सौंपी। ससुर नहीं माने तो वीडियो बनाकर एक्सपोज किया : पीड़िता
-पीड़िता ने कहा, मेरे पति अभिषेक ससुर का काम संभालते हैं। हमारी शादी जनवरी 2014 में हुई थी। तीन साल का बेटा है। काफी दिनों से उनकी नीयत मेरे प्रति अच्छी नहीं थी। वे अक्सर मेरे साथ अश्लील हरकत करते, मैंने कई बार छेड़खानी का विरोध किया। – ससुर कहते थे कि मैं तुम्हारा खर्च उठाता हूं। तुम्हें मेरी ख्वाहिशों को पूरा करना होगा। वे मुझसे बातें करते वक्त अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते थे। पति जब भी घर से बाहर निकलते तो ससुर जबरदस्ती करते। – मैंने ससुर की करतूतों से तंग आकर इसकी जानकारी मायके वालों को दी और मौका पाकर उनकी हरकतों को मोबाइल कैमरे में सबूत के तौर पर कैद कर लिया। वो किचन में खाना बनाने के दौरान भी जबरदस्ती करते थे। मेरी सास ज्यादातर बीमार ही रहती हैं। वो ऊपर के कमरे में रहती हैं। –
लोकलाज के कारण पहले तो ससुर के करतूत को सहती रही, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर निकल गया यह कदम उठाना पड़ा। अब मुझे उस घर में नहीं रहना। ससुर घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ भी जबरदस्ती का प्रयास करते थे। आरोपी बोला… गले लगाना और प्यार करना गलत नहीं – आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा, मुझे फंसाया जा रहा है। मैं अपनी बहू से प्यार करता हूं। प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। – साजिश के तहत वीडियो बनाया गया है। मैं बहू को बेटी के समान समझता था। मैं तो वाॅट्सएप पर सिर्फ उसका हालचाल पूछता था। उसे अच्छे कपड़े पहनने की सलाह देता था। बहू को गले लगाना गलत नहीं है।