बॉलीबुड को अनेक सुपर हिट फिल्मो देने वाले सुपरस्टार सलमान खान को कौन नहीं जानता। रुपहले परदे पर अपने अभिनय से करोड़ों दर्शको का मनोरंजन करने वाले सलमान खान की जिंदगी एक खुली किताब है। सलमान खान फिल्मो के आलावा कई और वजहों से भी चर्चा में बने रहते है.जैसे कभी अपनी निजी संबंधो के कारण तो कभी बेबाक बयानों के चलते। बॉलीबुड के भाई कहे जाने वाले सलमान खान आजकल अपने आने वाली फिल्म Tubelight में व्यस्त है..