सर्दियों में बनाएं लेमन कोरिएंडर सूप, बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • बटर
  • एक इंच बारीक कटी अदरक
  • 4-5 बारीक कटे लहसुन
  • 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
  • एक बड़ी कटी हुई प्याज
  • एक हरा प्याज
  • कटी हुई हरी धनिया
  • आधा चम्मच काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • सब्जियां (जैसे शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न, मशरूम आदि)
  • पनीर
  • नींबू
  • कॉर्न फ्लोर

विधि :

  • सबसे पहले एक पैन में बटर गर्म करें।
  • अब इसमें बारीक कटी अदरक, लहसुन और प्याज डाल कर भूनें।
  • इसके बाद पत्तागोभी, गाजर, कॉर्न और बीन्स भी डाल सकते हैं। सब्जियों को चलाते हुए पकाएं।
  • अब इसमें पानी और नमक डाल कर उबालें।
  • फिर एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर मिला कर रख लें।
  • सब्जियां पकने के बाद पैन में कॉर्नफ्लोर मिक्स पानी डालें और 3 मिनट तक उबालें।
  • इसके बाद काली मिर्च पाउडर, नींबू जूस, धनिया पत्ती डाल अच्छे से मिलाएं।
  • हेल्दी लेमन कोरिएंडर सूप तैयार है।
  • इसमें आप बोनलेस चिकन, मशरूम या टोफू भी डाल सकते हैं।
  • कटी हरी प्याज और धनिया पत्ती से गार्निश करें और गरमागमर सर्व करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com