सर्दियों के दिनों में रखे इन जरुरी बातों का ख़ास ध्यान

सर्दियों के सीजन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। इस के चलते सर्दी-जुकाम, फ्लू आदि होने का संकट बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में ऐसी चीजों का सेवन बिल्कुल न करें जिससे शरीर को हानि पहुंच सकती है। दरअसल, अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता है कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपको जानकारी प्राप्त होगी कि ठंड में ऐसी कौन-सी चीजें हैं जिन्हें नहीं खाना चाहिए।

– ठंड के सीजन में कई बार शादी-पार्टी में जाना होता है। ऐसे में लोग बगैर कुछ सोचे समझे बहुत सी चीजें खा लेते हैं। इस के चलते वो अधिक मात्रा में तेल वाली चीजें खा लेते हैं जो हानि पहुंचा सकती हैं।
– ठंड में भूख बहुत बढ़ जाती है। इसलिए ओवरईटिंग से बचना चाहिए।
– अधिक मात्रा में कैलोरी वाली चीजें नहीं खानी चाहिए, इससे बॉडी का वजन बढ़ता जाएगा तथा आप मोटापे के शिकार होते जाएंगे।
– शक्कर का उपयोग कम से कम करें। ठंड में सबसे अधिक चाय, कॉफी में चीनी का उपयोग होता है, जिससे बचना चाहिए।
– अधिक नमक का उपयोग भी शरीर के लिए हानिकारक होता है। इससे हड्डियां कमजोर होने का संकट बढ़ जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com