सरकारी नौकरी तो इससे अच्छा मौका नहीं, सैलरी भी मिलेगी शानदार

सरकारी नौकरी तो इससे अच्छा मौका नहीं, सैलरी भी मिलेगी शानदार

नई दिल्ली: दिल्ली में अगर आप सरकारी  नौतरी की तलाश कर रहे हैं तो इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क ग्रेड-IV, ग्रेड-II, सांख्यिकी सहायक पद की नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किया है. सरकारी नौकरी तो इससे अच्छा मौका नहीं, सैलरी भी मिलेगी शानदार

किन पदों के लिए है नौकरी
लोअर डिवीजन क्लर्क, ग्रेड-IV ,ग्रेड-II ,सांख्यिकीय सहायक के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

कितना होगा वेतन
इन पगदों के लिए लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 5200-20200/, ग्रेड-IV के लिए 5200-20200, ग्रेड-II के लिए 5200-20200 और सांख्यिकी सहायक पद के लिए 9300-34800 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

कितनी होनी चाहिए उम्र
इस नौकरी के लिए आवेदन की लोअर डिविजन क्लर्क और ग्रेड- IV  के लिए 18 से 27 साल, ग्रेड-II के लिए 20 से 27 साल और सांख्यिकी सहायक के लिए 18 से 30 साल होनी चाहिए. यह उम्र 21.08.2017  के हिसाब से होनी चाहिए.

क्या है योग्यता
लोअर डिवीजन क्लार्क, ग्रेड -IV के लिए 12 वीं या उसके समकक्ष और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रतिमिन या हिंदी हिन्दी टाइपिंग में शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर होनी चाहिए.  ग्रेड-II के लिए कला / वाणिज्य / विज्ञान या कृषि में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए वहीं सांख्यिकीय सहायक के लिए स्नातकोत्तर डिग्री सांख्यिकी / संचालन अनुसंधान / गणितीय सांख्यिकी या अर्थशास्त्र / गणित / वाणिज्य में परास्नातक डिग्री हो. 

चीन ने दी भारत को धमकी, कहा एक पहाड़ को हिलाना आसान है, पर चीन सेना को नहीं
कहां मिलेगी नियुक्ति
यह सभी नौकरियां दिल्ली के लिए होंगी. 

कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्लूडी/ महिला के लिए निशुल्क आवेदन रखा गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com