भारतीय ततरक्षक बल (Indian Coast Guard) के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि श्रीलंका से लगी समुद्री सीमा पर कोस्ट गार्ड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यही नहीं आत्मघाती हमले में शामिल साजिशकर्ताओं और आतंकियों को श्रीलंका से फरार होने से रोकने के लिए जहाजों और समुद्री निगरानी विमानों को तैनात किया गया है।
बता दें कि श्रीलंका बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 तक पहुंच गई है। इस बीच राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने घोषणा की है कि श्रीलंका में आज रात से आधी रात से आपातकाल लागू कर दिया जाएगा। सिलसिलेवार बम धमाकों का दर्द झेल रहे श्रीलंका में अभी भी हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहें। रविवार को लगातार आठ बम विस्फोटों के बाद देर रात को कोलंबो में एयरपोर्ट के बाहर बम मिलने से सनसनी फैल गई थी।
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश के सबसे घातक आतंकी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यों वाली समिति नियुक्त की है। शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली ये समिति आतंकी हमले की जांच करे दो हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देगी। श्रीलंकाई पुलिस ने इन हमलों के सिलसिले में 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन धमाकों में दो और भारतीयों के मरने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में अब तक पांच भारतीय अपनी जान गंवा चुके हैं।