आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं और जिद के मामले में भी नंबर एक पर रहते हैं। वैसे तो हर किसी को कभी न कभी गुस्सा आ जाता है और गुस्सा आना वैसे तो स्वाभाविक है। हालाँकि कई बार कुछ लोगों को इतना गुस्सा आता है कि उन्हें कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है। कई लोग गुस्से में पूरी दुनिया को सिर पर उठा लेते हैं। जी हाँ, कुछ लोग गुस्से में बेकाबू हो जाते हैं और सामने वाले को बुरा-भला तक कह देते हैं। अब आज हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका स्वभाव गुस्सैल होता है और जिद्दी भी। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों को काफी गुस्सा आता है। जी दरअसल कई बार ये लोग गुस्से में विकराल रूप ले लेते हैं और गुस्से में कभी ये कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे सामने वाले को नुकसान हो जाता है। वहीं गुस्सा शांत होने के बाद इन्हें अपनी गलती का पछतावा भी होता है।
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों को बहुत जल्दी गुस्सा आता है। जी हाँ और कई बार ये लोग छोटी बात पर भी भड़क जाते हैं और इसके बाद इन्हें शांत करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस राशि के लोग गुस्से में आकर फिजूल-फिजूल बातें कहने लगते हैं, जिससे इनके रिश्ते पर प्रभाव पड़ जाता है। इस वजह से अगर ये लोग गुस्से में रहे तो इनसे दूरी बनाकर रखना उचित होता है।
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि वालों का राशि चिन्ह शेर होता है। शेर की तरह ही इन लोगों का गुस्सा भी भयंकर होता है। जी हाँ और कई बार ये लोग गुस्से में अपनी हदें पार कर देते हैं और इनसे तर्क-वितर्क करना बेकार होता है। इसके चलते इन लोगों को गुस्से के दौरान अकेला छोड़ देना चाहिए।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को भी काफी तेज गुस्सा आता है और इनक गुस्सा हमेशा नाक पर ही रहता है। यह लोग गुस्से में दूसरों को बुरा-भला तक कहने से पीछे नहीं हटते हैं लेकिन बाद में यह अपनी गलती पर माफ़ी मांगने में भी आगे रहते हैं। यह अपनी बातों पर भी अडिग रहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal