अवॉर्ड फंक्शन हो या फ़िल्म की सक्सेस पार्टी, पब्लिक इवेंट हो या किसी की प्राइवेट पार्टी। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हर मौके पर काफी फैशनेबल लुक में नज़र आती हैं। ट्रेंडिंग ऑउटफिट और परफ़ेक्ट मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं।
वैसे तो ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस तरह की ड्रेसेस को संभालना बखूबी जानती हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौक़े आ जाते हैं जब ये एक्ट्रेसेस अपनी सिज़लिंग ड्रेसेस को संभाल नही पाती और ऊप्स मोमेंट की शिकार हो जाती हैं।
दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक और जैकलीन से लेकर राखी सावंत तक कई एक्ट्रेसेस ऊप्स मोमेंट की शिकार हो चुकी हैं। आइये जानते हैं 2016 में किन-किन एक्ट्रेसेस को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा।
अक्सर ऐसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अपनी ड्रेसिंग की वज़ह से शर्मिंदा होना पड़ता हैं।
अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बेफिक्रे’ के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर,रणवीर सिंह के साथ मस्ती करते वक़्त एक्ट्रेस वाणी कपूर ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गयी थी। वाणी के झुकने पर उनकी इनर साफ़ नज़र आ रही थी।
एक पार्टी के दौरान करीना ने ग्रीन कलर की साइड कट ड्रेस पहनी थी। अपने बेबी बम्प के साथ वो काफी गॉर्जियस लग रही थी। लेकिन फोटोग्राफर्स को पोज़ देते समय वें ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयी। उनकी साइड कट ड्रेस से उनकी व्हाइट इनर साफ़ दिख रही थी।
एक पब्लिक इवेंट के दौरान राखी सावंत ग्रीन टॉप और स्किनटाइट ब्लैक जीन्स पहने पहुँची थी। उनकी इस ड्रेस की वजह से उन्हें फैशन ब्लंडर का सामना करना पड़ा। उनकी इस जीन्स से उनका अंतरंग हिस्सा नज़र आ रहा था।
बाथरूम में छात्राओं ने खीचीं ऐसी तस्वीरें, मचा बवाल
“लक्स गोल्ड अवार्ड्स 2016” के रेड कारपेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहने पहुँची थी। लेकिन इस ड्रेस में वें अपने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ को सम्भाल नहीं पा रही थी। और बार बार ड्रेस को एडजस्ट करती दिख रही थी।
एकता कपूर के साथ अक्सर ऐसा होता रहता हैं। एकता ने ब्लैक साइडकट ड्रेस पहने हुई थी। एक पब्लिक अपीयरेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए वें फैशन ब्लंडर की शिकार हो बैठीं।
जी हाँ !! ये मौका था एक पब्लिक इवेंट का। इसमें मलाइका बॉटल ग्रीन कलर की ड्रेस पहने हुई थी। जब फोटोग्राफ़र्स की नज़र मलाइका पर पड़ी तो मलाइका अपना ड्रेस ठीक करने लगी।
आईफा अवॉर्ड के मौके पर दीपिका पादुकोण रेड हॉट गाउन पहने बहुत हॉट लग रही थी। फिर अचानक ऐसा कुछ हुआ कि दीपिका अपना गाउन सम्भाल नही पाईं। और ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गईं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी बहुत फेमस हैं। लेकिन एक टीवीशो के प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए वें अपने ब्लाउज़ को नहीं सम्भाल पाईं और ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
फेमिना अवॉर्ड्स 2016 में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी काफी सेक्सी और हॉट लग रही थी। उन्होंने बेबी पिंक कलर में डीप नेक वाली ड्रेस पहनी थी। डीप नेक होने की वज़ह से वें बार बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट कर रही थी।
‘दिलवाले’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति सेनन अपनी ड्रेस ठीक से कैरी नही कर पायी और ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गयी। वहां मौजूद फोटोग्राफ़र्स ने उनकी ऐसी फोटोज़ क्लिक कर ली। जिसमे उनकी व्हाइट पेंटी साफ़ दिख रही थी।प्रियंका के डिज़ाइनर अक्सर ऐसी ड्रेसेस डिज़ाइन करते है जो बिल्कुल लेटेस्ट होती है। लेकिन प्रियंका के ये नए नए एक्सपेरिमेंट उनके लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। और वे ऊप्स मोमेंट की शिकार हो जाती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal