भगवान श्रीगणेश को अनेको रूपों में पूजा जाता है, भगवान् गणेश का ऐसा ही एक रूप है श्वेतार्क गणेश का. श्वेतार्क का मतलब होता है सफेद आंकड़ा.अभी अभी : इस देश पर हुआ बड़ा हवाई हमला, लगे लाशों के ढेर…
इसे आम भाषा में सफेद मदार भी कहा जाता हैं. ये एक जंगली पौधा होता है, इसे अधिकतर तांत्रिक उपायों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है की सफेद आंकड़े से बने गणेशजी की पूजा करने से से धन, सुख-सौभाग्य, ऐश्वर्य और सफलता प्राप्त होती है.
1-अगर आप अपने घर में सफ़ेद आंकड़े से बने गणेशजी की स्थापना करके रोज विधि विधान से उनकी पूजा करते है तो इससे आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है,
2-सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी को अपनी तिजोरी में रखने से आपकी तिजोरी में हमेशा धन भरा रहता है, और साथ ही घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.
3-अगर आपके घर में किसी बुरी शक्ति का प्रभाव है तो इसे दूर करने के लिए तो अपने घर में सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी की स्थापना करके सुबह शाम इनकी पूजा करे. ऐसा करने से नकारात्मक शक्ति का प्रभाव दूर हो जायेगा.
4-अगर आप अपने ऑफिस में सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी की स्थापना करते है तो इससे आपके बिजनेस में सफलता मिलती है.
5-कुंडली में कोई भी दोष होने पर सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी की पूजा करने से दूर हो जाता है.